मऊ, अगस्त 21 -- पहसा। हलधरपुर थाना क्षेत्र के कंसो ग्राम पंचायत में बुधवार सुबह एक युवक का शव गांव में स्थित एक खाली पुराने मकान के दरवाजे पर मिला। इस घटना की जानकारी होने पर पूरे गांव में सनसनी फैल गई। परिजन दहाड़े मारकर रोने लगे। सूचना पाकर पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंची। शव को कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिया। कंसों ग्राम पंचायत निवासी 30 वर्षीय यशवंत सिंह पुत्र स्व. रविंद्र सिंह मंगलवार को गांव के ही राजभर बस्ती में रामप्रीत राजभर की तेरही में गए थे। रात्रि लगभग 11 बजे तक कार्यक्रम में रहा। इसके बाद वह निकला, लेकिन घर नहीं पहुंचा। इस बीच गांव के ही रहने वाले रामलखन सिंह जो गांव में स्थित मेडिकल कॉलेज में परिचारक के पद पर नियुक्त हैं, रात्रि ड्यूटी के बाद सुबह घर लौट रहे थे। उन्होंने यशवंत सिंह को गांव के बाहर स्थित एक खाली मकान के...