जहानाबाद, सितम्बर 22 -- रतनी, निज संवाददाता रतनी प्रखंड के कंसुआ गांव में डायरिया का प्रकोप के कारण एक ही परिवार के 6 लोग गंभीर रूप से बीमार पड़ गए। पीड़ित के परिजनों ने बताया कि रात में सब्जी रोटी खाकर सारा परिवार सोया था। अचानक लोगों को उल्टी एवं दस्त शुरू हो गयी। परिजनों के द्वारा सभी को उपचार के लिए ग्रामीण चिकित्सक के पास ले जाया गया। ग्रामीण चिकित्सक ने सभी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रतनी भेज दिया। लोगों की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रतनी ने सभी को सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जहां इनका उपचार किया जा रहा है। पीड़ितों में आनंद कुमार उम्र नौ वर्ष, अनुष्का कुमारी उम्र 12 वर्ष, अर्चना कुमारी उम्र 12 वर्ष, स्नेहा भारती उम्र 19 वर्ष, कौशल कुमार उम्र 35 वर्ष एवं ज्ञानती देवी उम्र 32 वर्ष हैं। सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने...