धनबाद, अगस्त 9 -- धनबाद, प्रतिनिधि धनबाद बार एसोसिएशन में 16 पदों पर होनेवाले चुनाव में नामांकन के दूसरे दिन पूर्व अध्यक्ष कंसारी मंडल, महासचिव जितेंद्र कुमार, दीप नारायण भट्टाचार्य समेत 58 उम्मीदवारों ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन दायर किया। वहीं अब तक कुल 88 उम्मीदवार नामांकन कर चुके हैं। सोमवार को नामांकन की अंतिम तिथि है। उस दिन पूर्व अध्यक्ष अमरेंद्र सहाय समेत शेष 14 उम्मीदवार नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं। शुक्रवार को अध्यक्ष पद के लिए कंसारी मंडल, सुरेश प्रसाद, उपाध्यक्ष पद के लिए धनेश्वर महतो, पीके भट्टाचार्य, महासचिव के लिए जितेंद्र कुमार, मेघनाथ रवानी, दीपनारायण, रंजीत कुमार साव और कोषाध्यक्ष के लिए जयदेव कुम्हार, शिव कुमार प्रसाद सिंह, कृष्ण बिहारी सहाय, मुकुल तिवारी, केदारनाथ महतो, गणेश नारायण पांडेय ने पर्चा भरा। सहायक कोषा...