चक्रधरपुर, जुलाई 1 -- बंदगांव, संवाददाता। बंदगांव प्रखंड के नकटी पंचायत के कंसारा गांव में आदिवासी बुद्धिजीवी मंच तत्वाधान में पी पेसा 1996 को लेकर विशेष ग्राम सभा आयोजन ग्राम मुंडा रामराय गागराई की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मधुसूदन हेस्सा ने पी पेसा के धारा 4(े) एवं पी पेसा के विशेष प्रावधानों को लेकर ग्रामीणों के समक्ष विस्तार से जानकारी दी गई। जिसमें पी पेसा में अंकित विशेष प्रावधान जैसे मादक पदार्थों पर नियंत्रण ,लघु वनपज पर नियंत्रण ,जमीन वापसी का अधिकार ,बाजार व मेले पर नियंत्रण , बैंक एवं शुद्ध कोर पर नियंत्रण ,विभिन्न संस्थानों पर नियंत्रण ,जनजाति उप योजना का लाभ सीधे ग्राम सभा पर होगी। उन्होंने कहा पी पेसा 1996 कानून 29 जुलाई 2024 को माननीय उच्च न्यायालय ने पी पेसा 1996 को 23 प्रावधानों के साथ दो महीना...