उत्तरकाशी, नवम्बर 22 -- राज्य विज्ञान महोत्सव 2025 हल्द्वानी जिला नैनी ताल में आयोजित विज्ञान प्रतियोगिताओं में सुदूर उत्तरकाशी जनपद के बाल वैज्ञानिकों का दबदबा रहा। विज्ञान ड्रामा में राजकीय इंटर कॉलेज कंवा एटहाली के बच्चों ने अपनी दमदार प्रस्तुति और शानदार अभिनय के द्वारा नाटक कल्पतरु की छांव में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। साथ ही बिरजा इंटर कॉलेज चिन्यालीसौड़ के छात्र सानिध्य रांगड़ ने विज्ञान प्रदर्शनी सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। छात्रा सौम्या रांगड़ ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग में उप्रावि जसपुर की छात्रा मानसी ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर जिले का मान बढ़ाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...