उन्नाव, अक्टूबर 29 -- उन्नाव। संवाददाता सदर कोतवाली क्षेत्र के अनवारनगर मोहल्ला निवासी 23 वर्षीय अतीफ खान कंप्यूटर का अच्छा जानकार है। चार माह से जनपद में रहकर डार्क वेब से अपने आकाओं से जुड़ा था। घर पर रुककर पढ़े-लिखे बेरोजगारों की तलाश कर उन्हें फंसाकर कंबोडिया और वियतनाम भेजने के लिए जाल बुन रहा था। उसके नेटवर्क से यहां के भी म्यूल खातों में साइबर ठगी की रकम भेजी गई थी। आगरा पुलिस ने साइबर ठगी के लिए वियतनाम और कंबोडिया में 50 से अधिक युवाओं को बेचने के मामले में अतीफ को गिरफ्तार किया है। अतीफ की गिरफ्तारी के बाद आगरा से मिले इनपुट पर जनपद की साइबर सेल उसके नेटवर्क को खंगालने में जुट गई है। स्थानीय चर्चाओं के मुताबिक, मद्रास में मरीन कोर्स कर मर्चेंट नेवी ज्वाइन करनेवाला अतीफ कंप्यूटर का अच्छा जानकार है। चार माह पहले जुलाई में अपने घर ...