देहरादून, फरवरी 17 -- मसूरी में राष्ट्रीय सुशासन केंद्र (एनसीजीजी) में सार्वजनिक नीति और शासन पर एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत आए हुए 40 कंबोडियन अधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को आंचलिक विज्ञान केंद्र देहरादून का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने हिमालयन गैलरी, टेक्नोलॉजी गैलरी, ई लाइब्रेरी और पर्यावरणीय विषयों को प्रदर्शित करने वाली थ्री डी मूवी देखी। यूकॉस्ट के महानिदेशक प्रो दुर्गेश पंत ने परिषद् की विभिन्न परियोजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान संयुक्त निदेशक डॉ डीपी उनियाल पाठ्यक्रम निदेशक राष्ट्रीय सुशासन केंद्र भारत सरकार डॉ बीएस बिष्ट आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...