बरेली, सितम्बर 27 -- बरेली, वरिष्ठ संवाददाता खरीफ फसलों की कटाई शुरू हो चुकी है। ऐसे में कृषि विभाग ने किसानों से पराली प्रबंधन का पालन करने को कहा है। कंबाइन हार्वेस्टर में सुपर एसएमएस का होना अनिवार्य कर दिया गया है। अगर सुपर एसएमएस नहीं होगा। चेकिंग टीम कंबाइन को सीज कर देगी। किसानों से अपील की गई, फसलों के अवशेष खेतों पर न जलायें। पर्यावरण संरक्षण में सहयोग करें। उप कृषि निदेशक ने मंडल के सभी विभागीय अधिकारियों आदि निरीक्षकों को निर्देश दिये हैं, किसानों को पराली प्रबंधन के बारे में बताये। किसान पराली प्रबंधन में अपना सहयोग प्रदान करें। फसल कटान में कार्बाइन हार्वेस्टर का प्रयोग कर रहे हैं, तो कंबाइन हार्वेस्टर में सुपर एसएमएस अनिवार्य रुप से लगायें। जिससे फसल के अवशेष बारीक कटिंग से खेत में बिखर जाएंगे और जुताई में आसानी से मिट्टी मे...