शाहजहांपुर, सितम्बर 19 -- शाहजहांपुर, वरिष्ठ संवाददाता। सेहरामऊ दक्षिणी क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह 8 बजे हुए कॉलेज जा रहे बाइक सवार भाई-बहन की कंबाइन से टक्कर में मौत हो गई, जबकि छात्रा की सहेली गंभीर घायल है। घायल को शाहजहांपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सहेरामऊ क्षेत्र के गांव पंचोली निवासी कुंदन (18) बीएससी प्रथम वर्ष का छात्र था। शुक्रवार सुबह वह अपनी बहन नमामि (15) जो हाईस्कूल की छात्रा थी और उसकी सहेली ज्योति को लेकर बाइक से कॉलेज जा रहा था। रोड पर बाइक सामने आ रही कंबाइन मशीन से जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि कुंदन और नमामि की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ज्योति गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़ी। ज्योति ने किसी तरह परिजनों और ग्रामीणों को सूचना दी। सूचना पा...