गोरखपुर, नवम्बर 5 -- सहजनवा, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के सुरगहना निवासी एक कंबाइन मालिक को गीडा थाना क्षेत्र के गाहासाड़ में बुधवार को मारपीट कर बीस हजार रुपये छीन लेने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने अज्ञात के खिलाफ पिपरौली चौकी पर तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सहजनवा थाना क्षेत्र के सुरगहना निवासी सुमित सिंह पुत्र चंद्रभूषण सिंह कंबाइन मशीन के मालिक हैं। आरोप है कि बुधवार को शाम 5 बजे कंबाइन मशीन से धान की कटाई करा रहे थे। कटाई का करीब बीस हजार रुपये जेब में रखे थे। गीडा थाना क्षेत्र के गाहासाड़ के पास अचानक पांच छह की संख्या में मनबढ़ आए और मारपीट करते हुए जेब में रखा बीस हजार रुपये लेकर फरार हो गए। साथ ही मारकर सिर भी फोड़ दिया। चौकी इंचार्ज पिपरौली संतोष कुमार सिंह ने कहा कि शिकायत की जांच कराई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्ता...