गौरीगंज, नवम्बर 4 -- पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा कंबाइन मशीन को कब्जे में लेकर अज्ञात चालक पर दर्ज किया मुकदमा संग्रामपुर। संवाददाता धान काटने की कंबाइन मशीन की टक्कर से साइकिल सवार वृद्ध दुकानदार की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कंबाइन मशीन को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। वहीं मृतक के परिजनों की तहरीर पर कंबाइन चालक के विरुद्ध केस दर्जकर पुलिस ने चालक की तलाश शुरू की है। थाना क्षेत्र संग्रामपुर क्षेत्र के वंशवनपटी मजरे भैरोपुर निवासी 65 वर्षीय विश्वनाथ यादव पुत्र राम जोर यादव वंशपनपटी मोड़ पर कालिकन-विशेषरगंज रोड किनारे चाय की दुकान चलाते थे। मंगलवार की सुबह वह दुकान के लिए सामान खरीदने साइकिल से विशेषरगंज बाजार जा रहे थे। जैसे ही वह बाजार में पहु...