अंबेडकर नगर, दिसम्बर 4 -- सैदापुर, संवाददाता। सम्मनपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जहां धान की कटाई के दौरान कंबाइन मशीन की चपेट में आने से एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मशीन चालक कंबाइन लेकर फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है। कजरी जमालुद्दीनपुर निवासी ज्ञान प्रकाश दुबे के खेत में वर्षों से मजदूरी कर रहे जगदीशपुर नोखा के रहने वाले 50 वर्षीय बृज विलास दूबे रोज की तरह गुरुवार को भी धान की कटाई के काम में लगे थे। ग्रामीणों के अनुसार धान कटाई के दौरान कंबाइन मशीन को पीछे लेते समय बृज विलास दूबे उसकी चपेट में आ गए। कम सुनाई देने के कारण उन्हें मशीन के पीछे आते वक्त भनक नहीं लगी, जिसके चलते वे मशीन के नीचे दब गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलावस्था में उन्हें तत्काल जिला अस्पताल ले जाया...