उन्नाव, अप्रैल 20 -- चकलवंशी।। सोशल मीडिया पर शनिवार सुबह से माखी थाना क्षेत्र का एक बारह सेकेंड का वीडियो वायरल हो रहा है। हालांकि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। जिसमें कुछ लोगों से जबरन गेहंू की फसल कम्बाइंड मशीन से काटने का आरोप लगा रहे हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच कर मामले कोर्ट में विचाराधीन होना बताया जा रहा है। पावा चौकी प्रभारी दिनेश सिंह ने बताया कि प्यारेपुर मजरा विक्रमखेडा गांव निवासी बाबूलाल की 80 बीघा भूमि थी। जिसमें 52 बीघा भूमि साल 2000 में सीलिंग में चली गई थी। उसी साल ग्राम पंचायत से 26 किसानों को पट्टे का आवंटन कर दिया गया था। मगर पट्टा धारकों को कब्जा नही दिया गया। बाबू लाल ने 2004 में हाईकोर्ट में वाद दाखिल कर दिया गया, जोकि अभी कोर्ट में चल रहा है। बाबूलाल की मौत के बाद उनके ...