मुजफ्फरपुर, नवम्बर 27 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। कचहरी आने वाले अधिवक्ता अपनी गाड़ी कंबाइंड बिल्डिंग के दक्षिणी गेट स्थित परिसर में पार्क करेंगे। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने अधिवक्ताओं की गाड़ियों की पार्किंग के लिए यह स्थान चिह्नित किया है। जिला बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी की बैठक में सर्वसम्मति से चिह्नित स्थान पर गाड़ी पार्क करने का निर्णय लिया है। बार लाइब्रेरी कक्ष में गुरुवार को आयोजित बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष रामकृष्ण ठाकुर उर्फ रामबाबू ठाकुर ने की। एसोसिएशन के संयुक्त सचिव सह प्रभारी महासचिव दीपक कुमार ने इसका संचालन किया। बैठक में हाजिरी सिस्टम को दुरुस्त करने पर विचार-विमर्श किया गया। तय प्रारूप में हाजिरी फॉर्म का उपयोग नहीं करने वाले अधिवक्ताओं के अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में एसोसिएशन के उपाध्यक...