मुजफ्फरपुर, जुलाई 13 -- मुजफ्फरपुर। जंक्शन पर नवनिर्मित कंबाइंड टर्मिनल बिल्डिंग में रेलवे के विभिन्न विभागों के कार्यालयों की शिफ्टिंग शुरू हो गई। रविवार को रेल के कुछ विभागों ने शिफ्टिंग को लेकर आरएलडीए से चाबी की मांग की। बताया जाता है कि मुख्य टिकट निरीक्षक स्टैटिक कार्यालय कंबाइंड टर्मिनल बिल्डिंग में रविवार को शिफ्ट हो गया। विभाग के पर्यवेक्षक ने कार्यालय के लिए जगहों की मापी की है। वहीं, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक कार्यालय की ओर से भी चाबी मांगी गई। बता दें कि शनिवार को एडीआरएम सुमन तांती ने कंबाइंड टर्मिनल बिल्डिंग में शिफ्टिंग की समीक्षा की थी। इसके बाद से शिफ्टिंग शुरू हो गई है। शिफ्टिंग पूरा होने के बाद प्लेटफॉर्म एक पर ब्लॉक के साथ निर्माण कार्य शुरू होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...