नई दिल्ली, दिसम्बर 28 -- वॉशिंग मशीन का काम कपड़े साफ करना होता है। लेकिन काफी सारे लोग महंगे और ऑटोमेटिक मशीन लाने के बाद भी कपड़ों के पूरी तरह से साफ ना होने की शिकायत करते हैं। जबकि वॉशिंग मशीन का सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए तो कंबल तक को बड़े ही आसानी से धोया जा सकता है। तो अगर आपको भी लगता है वॉशिंग मशीन में कपड़ें अच्छी तरह साफ नहीं होते तो ये 5 हैक्स जरूर जान लें।वॉशिंग मशीन में कंबल साफ करने का हैक वॉशिंग मशीन में अगर कंबल साफ करना है तो मशीन को हमेशा हैवी मोड पर डालें और एक बार में एक हैवी डबल बेड कंबल या फिर जो सिंगल बेड लाइटवेट कंबल ही डालें। कंबलों की सफाई ठीक से करना चाहते हैं तो उन्हें यूं ही मशीन में डालने की बजाय अच्छी तरह से फोल्ड करके डालें। इससे कंबल पूरी तरह से साफ हो जाते हैं।धुले कपड़ों में लग जाती हैं गांठे अक्सर...