लातेहार, दिसम्बर 23 -- चंदवा प्रतिनिधि। कंबल वितरण योजना को अधिक प्रभावी, पारदर्शी और जनहितकारी बनाने की दिशा में पंचायत प्रतिनिधियों ने एक सराहनीय पहल की है। योजना के क्रियान्वयन में मुखिया और पंचायत समिति सदस्यों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने की मांग को लेकर प्रतिनिधियों ने उपायुक्त, लातेहार का ध्यान आकृष्ट कराया। इस संबंध में उपायुक्त के नाम एक ज्ञापन अपर समाहर्ता रामा रविदास को सौंपा गया। ज्ञापन में पंचायत प्रतिनिधियों ने बताया कि वर्तमान में कंबल वितरण व्यवस्था संतुलित नहीं है। प्रति पंचायत मुखिया को लगभग 120 कंबल उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जबकि पंचायत समिति सदस्यों को मात्र 20 कंबल ही मिलते हैं। प्रतिनिधियों का कहना है कि पंचायत समिति सदस्य भी ग्रामीण क्षेत्रों, विशेषकर सुदूर और जरूरतमंद टोलों तक सक्रिय रूप से पहुंच रखते हैं। कई माम...