कोडरमा, दिसम्बर 30 -- झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि । झुमरी तिलैया नगर परिषद के वार्ड नंबर चार की वृद्ध महिलाओं ने कंबल नहीं मिलने का आरोप लगाकर सोमवार को नगर परिषद कार्यालय पहुंचीं और हंगामा किया। महिलाओं ने आरोप लगाया कि नगर परिषद द्वारा कंबल वितरण के दौरान उनके नाम और आधार नंबर के साथ अंगूठे के निशान ले लिए गए, लेकिन कंबल उन्हें नहीं दिया गया। जब उनसे पूछा गया तो बताया कि अभी 50 कंबल हीं वितरण के लिए दिया गया है। उन्होंने नाराजगी जताते हुए हंगामा किया। इस संबंध में सिटी मैनेजर लेमांशु कुमार ने बताया कि प्रत्येक वार्ड में 50-50 हीं कंबल के वितरण को आवंटन मिला है, लेकिन जो सबसे जरूरतमंद लोग हैं, उन्हें हीं कंबल दिया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...