सीतापुर, नवम्बर 10 -- सीतापुर। शहर कोतवाली के मिरदही टोला मोहल्ले में रविवार दोपहर एक दो मंजिला मकान में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग लगने से मकान में रखा लाखों रुपए की कीमत के कपड़े व कंबल जलकर राख हो गए। जानकारी पर पहुंची दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गोदाम मालिक के अनुसारघटना में लाखों का कंबल और गर्म कपड़ा जलकर राख हो गया है। कोतवाली क्षेत्र के मिरदही टोला निवासी हाजी जहीन अख्तर पुत्र हाजी अब्दुल माजिद के पुराना मकान में कंबल व गर्म कपड़ों का गोदाम था। जिसमें आग लग गयी। आग लगने से अंदर रखा लाखों का माल जलकर राख हो गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी। सूचना मिलते ही शहर कोतवाली पुलिस और फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। फायर कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया...