शामली, नवम्बर 13 -- कांधला। कस्बे में कंबल खरीदने गए युवक और दुकानदार के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। घटना में युवक घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। दिल्ली-सहारनपुर हाईवे स्थित एक दुकान पर उस समय हंगामा मच गया जब कंबल खरीदने पहुंचे एलम निवासी महबूब के पुत्र मोनू और दुकानदार के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते विवाद बढ़ा और दुकानदार ने युवक के साथ मारपीट कर दी। घटना की सूचना पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची और घायल मोनू को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कांधला में भर्ती कराया गया। उपचार के बाद पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार ने बताया कि कंबल खरीदने को लेकर ग्राहक और दुकानदार के बीच मामूली कहासुनी के बाद झगड...