रेवाड़ी, सितम्बर 7 -- दोस्त की हत्या करने के आरोपी ने रेवाड़ी के मॉडल टाउन पुलिस थाने के लॉकअप में फंदा लगाकर जान दे दी। फंदे पर लटका देख आनन-फानन में वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे लॉकअप खोल फंदे से नीचे उतार अस्पताल भिजवाया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के जिला सुल्तानपुर के गांव हमजाबाद के रहने वाले विनोद कुमार के रूप में हुई है। इस सनसनीखेज मामले के बाद जिला पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। 2 सितंबर को उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के गांव सारी जहांगी पट्टी के रहने वाले राकेश वर्मा की रेवाड़ी के गांव करनावास के पास हत्या कर दी गई थी। उसकी हत्या उसके साथ रहने वाले उत्तर प्रदेश के जिला सुल्तानपुर के गांव कंबल को फाड़कर फंदा बनाया, सो रहा था दूसरा आरोपीहमजाबाद के ...