लोहरदगा, दिसम्बर 20 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा जिले में लगातार बढ़ रही ठंड और कनकनी के बीच गरीब और असहाय लोगों को कंबल के लिए अभी कुछ दिन और इंतज़ार करना पड़ेगा। इस वर्ष प्रशासन द्वारा 13 हजार कंबल वितरण का लक्ष्य रखा गया है, लेकिन अब तक कंबल वितरण शुरू नहीं हो पाई है। विभागीय अधिकारी के अनुसार कंबल खरीद को ले टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। अधिकारी ने बताया कि 4 से 5 दिनों के भीतर कंबलों की खेप जिले में पहुंचने की संभावना है, जिसके बाद प्रखंडवार और पंचायत स्तर पर जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।इधर जिले में रात और सुबह के समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है। सड़कों, चौक-चौराहों और रेलवे स्टेशन पर रहने वाले गरीब, असहाय और बेघर लोग ठंड से बचने के लिए अलाव और पुराने कपड़ों का सहारा लेने को मजबूर हैं। ठंड के कारण बुजु...