भागलपुर, नवम्बर 26 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। नगर निगम की ओर से ठंड के दिनों में जरूरतमंदों के बीच कंबलों का वितरण इस बार सही समय पर किया जाएगा। इसके लिए पिछले एक सप्ताह से लगातार वार्डों को कंबलों की खेप सौंपी जा रही है। वार्ड पार्षद और तहसीलदार के माध्यम से इन कंबलों का वितरण संबंधित वार्ड में जरूरतमंदों के बीच किया जाएगा। मंगलवार को जिन वार्डों के तहसीलदार कंबल लेने के पहुंचे थे, उनमें वार्ड संख्या 12, 14, 18, 19, 24, 26 और 33 शामिल हैं। इनमें कुछ वार्डों को 3-3 सौ कंबल सौंपे गए, वहीं जिन वार्डों ने एक साल पूर्व कंबल की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए कंबल लेने से इंकार कर दिया था। उन्हें भी अतिरिक्त एक-एक सौ कंबल सौंपे जा रहे हैं। शाखा प्रभारी वशिष्ठ नारायण चौधरी ने बताया कि धीरे-धीरे कर सभी वार्डों को वितरण के लिए कंबल की खेप सौंपने की प...