लखनऊ, जून 17 -- प्रदेशों के छोटे स्टेशनों से ट्रेनों के तत्काल टिकट करा कर उसे फ्लाइट से मंगाने वाले गिरोह के दो सदस्यों को आरपीएफ ने मंगलवार को दबोच लिया। दोनों आरोपितों को पार्सल घर के पास से पकड़ा गया है। चार की तलाश जारी है। आरोपियों के पास से 20 टिकट मिले हैं, जिनकी कीमत 1.34 लाख रुपये है। गिरोह के सदस्य मुंबई, चेन्नई, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक सहित कुछ प्रदेशों के छोटे स्टेशनों के आरक्षण केंद्रों से तत्काल का कंफर्म टिकट वहां के दलालों के माध्यम से करा कर फ्लाइट से लखनऊ मंगाते थे। यहां उन्हें संबंधित यात्रियों को दो से तीन गुना अधिक दामों पर बेचते थे। इसकी सूचना मिलने पर लखनऊ जंक्शन आरपीएफ थाना प्रभारी अमित कुमार राय ने गिरोह को पकड़ने के लिए अपनी टीम को सक्रिय किया। पार्सल घर के पास गिरोह के सदस्यों के होने की सूचना मिलने पर उपनिरीक्षक...