मुंगेर, अक्टूबर 9 -- जमालपुर। लोकतंत्र का महापर्व विधानसभा चुनाव आगामी 6 और 11 नवंबर को बिहार में है। चुनाव आयोग ने छठ पर्व के बाद 9 दिन प्रथम चरण के लिए और 14 दिन दूसरे चरण के लिए समय दिया है। ताकि छठ पर्व के बाद परदेस में रहने वाले काम पर लौटने के पहले चुनाव में अपना मताधिकार का सदपयोग कर सके। छठ पर्व 28 अक्टूबर को संपन्न होना है। ऐसे में परदेसियों ने पूर्व में कराए अपना टिकट कंफर्म होने के इंतजार में है। अप्रवासियों से बातचीत के बाद यह बात निकल कर आयी कि जिनका कंफर्म टिकट हो जायेगा, वो काम पर लौट जाएंगे। वहीं जिनका नहीं हो सकेगा, वे चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करके ही कंफर्म टिकट कराकर लौटेंगे। चुनाव आयोग ने मताधिकार का मौका बेशक, दिया है कि लेकिन काम पर लौटने वालों में 30 से 40 प्रतिशत लोगों के रुकने की संभावना है। इधर, बुधवार क...