नई दिल्ली, अगस्त 2 -- नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान है, तो इंफिनिक्स का नया फोन आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। हम बात कर रहे हैं Infinix GT 30 5G+ की। कंपनी ने कुछ दिन पहले ही कंफर्म किया था कि यह फोन भारत में जल्द लॉन्च होगा। अब कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इसकी लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया है। बता दें कि फोन की माइक्रोसाइट फ्लिपकार्ट पर लाइव हो चुकी है, जहां कंपनी ने फोन की लॉन्च डेट का खुलासा किया है और इसके कई खास फीचर्स को भी टीज किया है। फोन के बैक पैनल पर LED लाइट्स लगी हैं।तीन कलर्स में आएगा फोन फ्लिपकार्ट पर लाइव माइक्रोसाइट पर कंपनी ने खुलासा किया है कि भारतीय बाजार में Infinix GT 30 5G+ फोन 8 अगस्त को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने फोन की तीन कलर ऑप्शन - पल्स ग्रीन, साइबर ब्लू और ब्लेड व्हाइट में टीज किया है। तीनों ही ...