नई दिल्ली, फरवरी 28 -- वीवो का धांसू स्मार्टफोन Vivo T4x 5G भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार है। कंपनी ने खुद इसकी लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया है। कंपनी ने बताया कि वीवो भारत में 5 मार्च को वीवो T4x 5G लॉन्च करेगी। फोन की माइक्रोसाइट फ्लिपकार्ट पर लाइव है। साइट पर कंपनी ने फोन के बैक पैनल के डिजाइन का भी खुलासा कर दिया है। फ्लिपकार्ट लिस्टिंग से इस बात का भी पता चलता है कि लॉन्च होने के बाद इसे फ्लिपकार्ट पर बेचा जाएगा। हाल ही में फ्लिपकार्ट पर कंपनी ने इसकी कीमत को भी टीज किया है। चलिए एक नजर डालते हैं अपकमिंग फोन में क्या खास होगा.भारत में इतनी होगी Vivo T4x 5G की कीमत वीवो ने टीज किया कि उसके अपकमिंग किफायती 5G स्मार्टफोन की कीमत 12,xxx रुपये होगी, जिससे हिंट मिलता है कि फोन भारत में 13 हजार रुपये से कम की प्राइस रेंज में आएगा। टीजर से...