नई दिल्ली, नवम्बर 21 -- अपने दामदार स्मार्टफोन्स के लिए पॉपुलर ब्रांड पोको अब एक स्लिम और शक्तिशाली चिप वाला टैबलेट लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी ने शुक्रवार को घोषणा की कि POCO Pad X1 को बाली में कंपनी के आने वाले इवेंट के दौरान ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा। शाओमी सब-ब्रांड ने नए टैबलेट के कुछ स्पेसिफिकेशन्स का भी खुलासा किया है। पोको ने टीज किया है कि अपकमिंग टैब स्नैपड्रैगन 7 सीरीज चिप से लैस होगा। इसमें 3.2K रिजॉल्यूशन डिस्प्ले होगा, जिसके चारों ओर मोटे बेजल होंगे। चीनी कंपनी उसी दिन POCO F8 series भी लॉन्च करेगी, जिसमें POCO F8 Ultra और POCO F8 Pro स्मार्टफोन मॉडल शामिल हैं।POCO Pad X1 के साथ POCO F8 Series फोन भी लॉन्च होंगे एक्स पर एक पोस्ट में, कंपनी ने बताया कि वह 26 नवंबर को इंडोनेशिया के बाली में POCO Pad X1 नाम का एक नया टैबल...