लोहरदगा, दिसम्बर 2 -- लोहरदगा, संवाददाता। विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस के अवसर पर मंगलवार को उपायुक्त डॉ ताराचंद ने डा एपीजे कलाम कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से बातचीत की। इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि वर्तमान युग में कंप्यूटर की महत्ता और उस पर निभर्रता से इंकार नहीं किया जा सकता है। आज सभी कार्य कंप्यूटर से जुड़ चुके हैं। जिन छात्र-छात्राओं ने इस विषय को चुना है वे अपना भविष्य बेहतर कार्पोरेट सेक्टर में बना रहे हैं। सरकारी विभागों में अधिकतर कार्य कंप्यूटर पर हो रहे हैं और कई विभागों द्वारा दस्तावेजों को डिजिटाइज कर दिया गया हैं। यह सभी कंप्यूटर से ही संभव हो सका है। उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन के द्वारा वर्ष 2023 में लोहरदगा जिला के युवक-युवतियों के लिए निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण की व्यवस्था प्रारंभ की गई ...