संवाददाता, सितम्बर 14 -- यूपी के मेरठ में गढ़ रोड स्थित एक कंप्यूटर सेंटर में अवैध रूप से चलाए जा रहे स्पा सेंटर पर देह व्यापार की सूचना पर पुलिस ने शनिवार को छापा मारा। पुलिस ने यहां से आठ युवतियों समेत 12 लोगों को हिरासत में लिया है। स्पा सेंटर को सील कर दिया गया है। संचालक समेत पांच पर देह व्यापार कराने और धोखाधड़ी में मुकदमा दर्ज किया गया है। नौचंदी थाना क्षेत्र में गढ़ रोड स्थित एक कॉम्प्लेक्स में एफेबल डिजाइन्स कंपनीज नाम से पंजाब फिरोजपुर निवासी राजबीर कई माह से कंप्यूटर सेंटर की आड़ में स्पा सेंटर चला रहा था। आरोप है कि यहां देह व्यापार हो रहा था। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस अधिकारियों को देते हुए बताया कि यहां अज्ञात युवक-युवतियों का आना-जाना लगा रहता है। यह भी पढ़ें- कानपुर से कोलकाता तक लेदर कारोबारी के 38 ठिकानों पर IT ...