बोकारो, जून 3 -- एआईआर 2768 के साथ जेईई एडवांस्ड में सफल रहे डीपीएस बोकारो के मेधावी विद्यार्थी प्रिंस कुमार पांडेय ने जिले में सेकेंड टॉपर बनने का गौरव हासिल किया है। प्रिंस को फुटबॉल खेलना काफी पसंद है। वह स्कूल में फुटबॉल मैचों में काफी सक्रियता से भाग लिया करता था। उसकी हार्दिक इच्छा कंप्यूटर साइंस से इंजीनियरिंग करने की है। हजारीबाग में कॉन्ट्रैक्टर जितेन्द्र पांडेय व गृहिणी ममता देवी के पुत्र प्रिंस ने जेईई मेन- 2 में 99.65 परसेंटाइल अंक पाया था। वह प्रतिदिन सात से आठ घंटे पढ़ाई किया करता था। उसे 10वीं की परीक्षा में 94.2 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए थे व इस बार 12वीं में 94 प्रतिशत अंक पाकर वह उत्तीर्ण हुआ। उसने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व विद्यालय के शिक्षकों के सहयोग को दिया है। वह अपने माता-पिता के साथ विराट कोहली से काफी प्र...