रांची, दिसम्बर 21 -- रांची, विशेष संवाददाता। मारवाड़ी कॉलेज के कंप्यूटर साइंस विभाग के 41 विद्यार्थियों का चयन आईटी कंपनी विप्रो में स्कॉलर ट्रेनी (डब्ल्यूआईएलपी प्रोग्राम) के अंतर्गत हुआ है। चयन प्रक्रिया के अंतर्गत 500 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कर ऑनलाइन असेसमेंट टेस्ट में भाग लिया। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद 117 विद्यार्थी इस चरण में सफल हुए। इसके बाद साक्षात्कार आयोजित किया गया, जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर 41 विद्यार्थियों का चयन किया गया। विद्यार्थियों को कार्य के साथ-साथ उच्च शिक्षा (बिट्स पिलानी से एमटेक) और पेशेवर प्रशिक्षण का अवसर भी प्राप्त होगा। प्रथम वर्ष 15 हजार रुपये प्रतिमाह वजीफा के साथ जॉइनिंग बोनस, द्वितीय वर्ष में Rs.17 हजार रुपये प्रतिमाह, तृतीय वर्ष में 19 हजार रुपये प्रतिमाह और चतुर्थ वर्ष में 23 हजार प्रतिम...