रांची, दिसम्बर 11 -- रांची, संवाददाता। संत जेवियर्स कॉलेज, रांची में इंटर डिपार्टमेंटल बास्केटबॉल (महिला एवं पुरुष) टूर्नामेंट-2025 का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग की 22 और महिला वर्ग की 8 टीमों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। फाइनल मुकाबले में पुरुष वर्ग में कंप्यूटर साइंस विभाग ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कॉमर्स विभाग को 26-17 से हराकर खिताब अपने नाम किया। वहीं, महिला वर्ग में कॉमर्स विभाग ने भूगर्भ विभाग को पराजित कर चैंपियनशिप जीती। समारोह के मुख्य अतिथि कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय रहे। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए बेहद आवश्यक है। प्रतियोगिता में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब पुरुष वर्ग में जॉन अभिषेक मुर्मू और महिला वर्ग में बानी छेत्री को मिला। वहीं, प्लेयर ऑफ द मैच डेविड सा...