प्रयागराज, जुलाई 5 -- प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने कंप्यूटर सहायक परीक्षा-2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू है। शुल्क जमा करने की विधि, आयु सीमा में छूट, जाति प्रमाणपत्रों का प्रारूप और अन्य दिशा-निर्देश जारी कर दिया गया है। पदों की कुल संख्या फिलहाल 13 है, लेकिन यह आयोग की आवश्यकता अनुसार घट या बढ़ सकती है। अभ्यर्थियों की आयु एक जुलाई 2025 को 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। विशेष वर्गों के अभ्यर्थियों को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी। आवेदन शुल्क जमा करने एवं फॉर्म सबमिट करने की अंतिम तिथि एक अगस्त 2025 है। आवेदन में संशोधन और शुल्क समाधान की अंतिम तिथि आठ अगस्त तय की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...