बागपत, नवम्बर 16 -- तेजी से बढ़ रही तकनीकी से परिषदीय विद्यालयों के विद्यार्थी कदमताल करेंगे। उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा छह से आठवीं तक के विद्यार्थियों को कंप्यूटर में दक्ष किया जाएगा। पूर्व में शुरू की गई कंप्यूटर सहायतित शिक्षा योजना (सीएएल) को प्रभावी किया जाएगा। योजना के तहत प्रदेश के उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पूर्व में कंप्यूटर उपलब्ध कराए गए थे, किंतु कई जगह वह चलें नहीं। अब इनको संचालित करने और जहां कंप्यूटर की कमी है, वहां इसे उपलब्ध कराने की कवायद तेज हुई है। इसका मकसद बच्चों को शुरुआत से ही कंप्यूटर शिक्षा देना है। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से आदेश हुए है कि जूनियर हाईस्कूलों में कंप्यूटर की व्यवस्था का सुचारू संचालन किया जाए। इसके लिए कंप्यूटर उपकरणों की क्रियाशीलता, गुणवत्ता व अनुदेशकों की उपलब्धता देख ली जाए और इसकी...