गढ़वा, सितम्बर 2 -- गढवा, प्रतिनिधि। प्रखंड के डटमा गांव में ग्रामीण बच्चों के बीच चलाये जा रहे नि:शुल्क कंप्यूटर शिक्षा के तहत डेस्कटॉप और लैपटॉप का वितरण किया गया। सॉफ्टवेयर इंजीनियर पंकज तिवारी के द्वारा यह अभियान पिछले कई सालों से चलाया जा रहा है। अभियान के तहत गांव में नि:शुल्क कंप्यूटर शिक्षा की शुरुआत की गयी है। मौके पर बच्चों के बीच 8 लैपटॉप और एक कंप्यूटर सिस्टम का वितरण किया गया। साथ ही सभी बच्चों के बीच कंप्यूटर का बुक और कॉपी का भी वितरण किया गया। मौके पर पंकज ने बताया कि आने वाले समय में प्रत्येक रविवार को सुबह 11 बजे से नियमित रूप से बच्चों को नि:शुल्क कंप्यूटर की शिक्षा दी जाएगी। मौके पर कक्षा 7 से लेकर स्नातक तक के विद्यार्थी उपस्थित थे। सभी बच्चों में पहली बार लैपटॉप और डेस्कटॉप पर काम करते हुए अलग ही उत्साह नज़र आया। उन्ह...