बिजनौर, मई 3 -- जिलाधिकारी जसजीत कौर ने कहा कि आने वाला दशक और उसके आगे का समय मुख्य रूप से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और रोबोटिक्स के वर्चस्व वाला होगा। कंप्यूटर साक्षरता जीवन का अभिन्न हिस्सा बन जाएगी। जिसके दृष्टिगत नई पीढ़ी को इसके लिए तैयार रहना ज़रूरी है। उन्होंने बताया कि इसी उद्देश्य से जिला प्रशासन ने बिजनौर जिले के सभी सरकारी स्कूलों में 100% कंप्यूटर शिक्षा का प्रोजेक्ट शुरू किया है, जिसके अंतर्गत कंप्यूटर वितरण के लिए मापदंड तैयार किए गए हैं। उन्होंने बताया कि 20-50 छात्रों के लिए 1 कंप्यूटर सेट, 50-100 छात्रों के लिए 2 कंप्यूटर सेट, 100-150 छात्रों के लिए 3 कंप्यूटर सेट तथा 150 से अधिक छात्रों के लिए 4 या उससे अधिक कंप्यूटर सेट विद्यालय में उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने यह भी बताया कि कंप्यूटर वितरण के अलावा, कंप्यूटर शिक्षा कार्य...