शाहजहांपुर, नवम्बर 15 -- फोटो 11:: स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज के कंप्यूटर विज्ञान विभाग में प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। शाहजहांपुर। स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज के कंप्यूटर विज्ञान विभाग में आयोजित प्रदर्शनी में विद्यार्थियों की रचनात्मकता और तकनीकी समझ खूब चमकी। प्रदर्शनी का उद्घाटन मुमुक्षु शिक्षा संकुल के मुख्य अधिष्ठाता स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती ने किया। उन्होंने कहा कि तकनीकी शिक्षा के साथ रचनात्मक गतिविधियां विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक हैं। सचिव डॉ. एके मिश्र ने कंप्यूटर विज्ञान को अनुप्रयोग आधारित विषय बताते हुए विद्यार्थियों को नवाचार के लिए प्रेरित किया।प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने रोबोटिक्स, एआई और अन्य अवधारणाओं पर आधारित कई मॉडल प्रस्तुत किए। निर्णायक के रूप में वर्ष 2010 बैच के पूर्व छात्र इंजीनियर प्रवीण कंचन म...