प्रयागराज, अक्टूबर 12 -- प्रयागराज। इलाहाबाद कंप्यूटर डीलर्स वेलफेयर एसोसिएशन की आम सभा रविवार को आयोजित की गई। पूर्व अध्यक्ष सौरभ गुप्ता ने बताया कि बैठक में सभी 60 सदस्यों को फरहा आलम ने सीपीआर (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन) देने के लिए प्रशिक्षण दिया, जिससे आपात स्थिति में जरूरतमंदों की जान बचाने में मदद मिलेगी। सभा में यह निर्णय लिया गया कि आगामी समय में सदस्यों के लिए तकनीकी प्रशिक्षण, चिकित्सा शिविर और रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। एसोसिएशन के अध्यक्ष अविनाश कुमार ने कहा कि सभी कार्यक्रमों को शीघ्र ही संपन्न कराने की पूरी व्यवस्था की जाएगी। कार्यक्रम का संचालन एसोसिएशन के सचिव प्रभात कुमार त्रिपाठी ने किया। इस दौरान धनंजय सिंह, अनुपम खरे, मनीष, संदीप और अमित आदि व्यापारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...