मोतिहारी, अगस्त 20 -- मोतिहारी, एप्र। केविवि के मीडिया अध्ययन विभाग में अत्याधुनिक लैब से सुसज्जित ऑडियो-वीडियो स्टूडियो का शुभारंभ हुआ। इसका उद्घाटन विवि के कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव ने फीता काटकर किया। कुलपति ने कहा कि "मीडिया अध्ययन विभाग के छात्रों के लिए यह कंप्यूटर लैब और स्टूडियो महत्वपूर्ण उपलब्धि है। यह न केवल एक भौतिक सुविधा है, बल्कि छात्रों के सपनों और उनके भविष्य को आकार देने का माध्यम भी है। आज का युग तकनीक व रचनात्मकता का संगम : आज का युग तकनीक और रचनात्मकता का संगम है। ऐसे में विवि का प्रयास है कि विद्यार्थियों को केवल सैद्धांतिक ज्ञान तक सीमित न रखा जाए, बल्कि उन्हें तकनीकी दक्षता और व्यावहारिक प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...