हापुड़, मई 12 -- नगर में तहसील रोड पर स्थित एक बैंक शाखा के बराबर में स्थित कंप्यूटर रिपेयर की दुकान में शार्ट सर्किट से आग लग गई, जिससे दुकान में रखा सामान भी जलकर राख हो गया। नगर में कैनरा बैंक शाखा के बराबर में संदीप कुमार कंप्यूटर रिपेयर की दुकान का संचालन करते हैं। उन्होंने बताया कि रविवार की दोपहर को दुकान बंद थी, लेकिन अचानक से आग लगने के कारण धुआं निकलने लगा। तभी दुकान को खोला तो देखा कि दुकान में रखी एलईडी, प्रिंटर, लेपटॉप में आग लग रही है। जिसको आसपास के लोगों की मदद से तुरंत बुझाया और आग पर काबू पाया। पीड़ित ने बताया कि 50 हजार रूपये से अधिक का सामान जलकर नष्ट हो गया। उन्होंने कहा कि बिजली की लाइन में शार्ट सर्किट के कारण आग लगी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...