प्रयागराज, अगस्त 28 -- राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में कंप्यूटर विषय की एलटी ग्रेड (सहायक अध्यापक) भर्ती में बीटेक आईटी योग्यताधारी अभ्यर्थियों को मान्य करने के संबंध में माध्यमिक शिक्षा विभाग ने विशेषज्ञों से राय मांगी है। बुधवार को यूपी बोर्ड मुख्यालय में माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेन्द्र देव, यूपी बोर्ड सचिव भगवती सिंह, अपर शिक्षा निदेशक राजकीय अजय कुमार द्विवेदी ने अर्हता में संशोधन के मसले पर बैठक की थी। तय हुआ कि विशेषज्ञों की राय लेने के बाद ही कोई निर्णय लिया जा सकता है। इसलिए कंप्यूटर विषय का पाठ्यक्रम और नियमावली को इलाहाबाद विश्वविद्यालय, भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपलआईटी) झलवा और मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआईटी) को भेजकर रिपोर्ट मांगी गई है। विशेषज्ञों की सहमति मिलने पर बीटेक आईटी को भी कं...