प्रयागराज, मई 2 -- प्रयागराज। कंप्यूटर बनाने वाली दुनिया की प्रतिष्ठित कंपनी एचसीएल (हिंदुस्तान कम्प्यूटर्स लिमिटेड) अब प्रयागराज और आगरा शहर को स्वच्छ बनाने में सहयोग करेगी। कंपनी की कारपोरेट सामाजिक जिम्मेदारी शाखा एचीसीएल फाउंडेशन ने माय क्लीन सिटी योजना के साथ दोनों शहरों को स्वच्छ बनाने के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है। एचसीएल फाउंडेशन के प्रतिनिधियों ने शहर को स्वच्छ बनाने को लेकर नगर निगम के अपर नगर आयुक्त दीपेंद्र यादव के साथ वार्ता की। शहर को स्वच्छ बनाने के लिए दोनों पक्षों में सहमति बन गई है। अब नगर निगम और एचसीएल फाउंडेशन के बीच समझौता होगा। इसके बाद दोनों साथ मिलकर शहर की सफाई सुधारेंगे। सफाई उपकरणों की खरीद में मदद करेंगे। अपर नगर आयुक्त दीपेंद्र यादव ने बताया कि एचसीएल फाउंडेशन माय क्लीन सिटी योजना के तहत प्रयागराज और आगरा के लो...