देवघर, जनवरी 24 -- देवघर,प्रतिनिधि। इनर व्हील क्लब ऑफ देवघर द्वारा क्लब की अध्यक्ष ज्ञानी मिश्रा के नेतृत्व में बसंत पंचमी के दिन देवघर मंडल कारा में चार कंप्यूटर सेट दिया गया। मौके पर कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश कौशल किशोर झा द्वारा किया गया एवं यह कार्यक्रम जेल पदाधिकारी के देखरेख में संपन्न हुआ। जेल में बंद कैदियों को कंप्यूटर का ट्रेनिंग देने के लिए इनर व्हील क्लब की ओर से चार कंप्यूटर सेट दिया गया। इस दौरान जिला जज ने कहा कि कंप्यूटर की ट्रेनिंग से अपराध की पुनरावृति को भी कम किया जा सकता है। कैदी कंप्यूटर में प्रशिक्षित होकर बाहर निकल कर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने क्लब द्वारा दिए गए चार कंप्यूटर सेट के लिए क्लब के सदस्यों को धन्यवाद दिया। मौके पर क्लब की अध्यक्ष ज्ञानी मिश्रा ने बताय...