मुरादाबाद, फरवरी 23 -- परिवर्तन दी चेंज संस्था ने परियोजना पंथिनी के तहत इंटरनेशनल खत्री महासभा ग्रुप के सहयोग से ग्राम रसूलपुर में 16वीं कंप्यूटर प्रशिक्षण का रविवार को समापन किया गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में इंटरनेशनल खत्री महासभा ग्रुप की अध्यक्ष जय श्री खन्ना और दर्शना खन्ना, संजीव खन्ना, ग्राम प्रधान सुखीराम रहे। संस्था का उद्देश्य लैब के माध्यम से महिलाओं और युवतियों को निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण देना रहा। प्रशिक्षण में कंप्यूटर की बेसिक जानकारी के अलावा ऑनलाइन गतिविधियों के दौरान आने वाले खतरों से बचाव व इंटरनेट तकनीक का सुचारू इस्तेमाल सिखाया गया। प्रशिक्षण के दौरान आईआईटी मुंबई के स्पोकन ट्यूटोरियल का प्रशिक्षण देने के साथ परीक्षा दिलाकर आईआईटी मुंबई का प्रमाण पत्र भी छात्राओं को दिया गया। संस्था के अध्यक्ष कपिल क...