देवरिया, जुलाई 16 -- देवरिया। पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित ओ- लेवल एवं सी.सी.सी. कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना के अंतर्गत आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। पूर्व में इस योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 14 जुलाई निर्धारित थी, जिसे अब बढ़ाकर 21 जुलाई कर दिया गया है। इस योजना के तहत प्रदेश के अन्य पिछड़ा वर्ग के इंटरमीडिएट उत्तीर्ण बेरोजगार युवक एवं युवतियों को भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान से संबद्ध संस्थानों के माध्यम से नि:शुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। उक्त जानकारी जिला पिछड़ा वर्ग कन्याण अधिकारी अविनाश मणि त्रिपाठी ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...