मेरठ, दिसम्बर 11 -- सरधना। तेजस फाउंडेशन ने बुधवार को नेशनल पब्लिक स्कूल सरधना में एक भव्य कार्यक्रम हुआ। इसमें फाउंडेशन द्वारा कंप्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके छात्रों को सफलता प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। मुख्य अतिथि एवं फाउंडेशन सचिव डॉ. मोनिका पटेल ने प्रशिक्षित छात्रों को प्रमाणपत्र वितरित करते हुए कहा कि आज का युग डिजिटल तकनीक का युग है। ऐसे में बच्चों को कंप्यूटर शिक्षा से जोड़ना समय की आवश्यकता है। उन्होंने छात्रों को मेहनत और लगन से आगे बढ़ने की प्रेरणा दी तथा सभी के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। तेजस फाउंडेशन के डायरेक्टर आफाक चौहान ने कहा कि संस्था का मकसद समाज के प्रत्येक उस तबके तक कंप्यूटर शिक्षा पहुंचाना है, जो आर्थिक या सामाजिक कारणों से डिजिटल ज्ञान से वंचित रह जाता है। उन्होंने बताया कि फाउंडेशन शिक्षा का उजियारा हर घर...