रांची, जुलाई 21 -- मुरहू, प्रतिनिधि। भारत सरकार के कौशल विकास मंत्रालय की जनभागीदारी पहल के तहत रविवार को मुरहू के श्योर सक्सेस कोचिंग सेंटर में जन शिक्षण संस्थान खूंटी द्वारा विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें 100 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि थाना प्रभारी रामदेव यादव ने युवाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए शिक्षा व हुनर पर ध्यान देने की बात कही। कार्यक्रम में कंप्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त छात्रों को सर्टिफिकेट वितरित किए गए। प्रभारी निदेशक राजेश शर्मा ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से कौशल विकास की योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में स्वच्छ भारत, कुशल भारत संकल्प के तहत वर्ष भर स्वच्छता निभाने की शपथ दिलाई गई। संचालन आसना प्रवीण ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...