कुशीनगर, नवम्बर 19 -- कुशीनगर। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी अभय पांडेय ने बताया कि पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा ओ-लेवल व सीसीसी कंप्यूटर प्रशिक्षण के लिये ऑनलाइन आवेदन 20 नवंबर से शुरू हो रही है। यह प्रशिक्षण भारत सरकार की अधिकृत संस्था निलिट द्वारा मान्यता प्राप्त चयनित संस्थाओं के माध्यम से प्रदान किया जाएगा। इस योजना के तहत कक्षा 12 उत्तीर्ण, बेरोजगार पिछड़े वर्ग के युवक व युवतियां आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट backwardwelfareup.in या obccomputertraining.upsdc.gov.in पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से 20 नवंबर से 1 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन भरने के साथ ही अभ्यर्थियों को आवश्यक शैक्षिक व अन्य अभिलेखों को अपलोड करने तथा आवेदन की प्रति डाउनलोड कर सभी संलग्नकों सहित इसकी हार्डकॉपी जिला प...