मुजफ्फरपुर, अगस्त 23 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मिठनपुरा थाना क्षेत्र के हरिसभा चौक के पास कंप्यूटर पार्ट्स कारोबारी की शनिवार को संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। उसका शव बगल की मोबाइल दुकान में पंखे से लटका मिला। उसके मुंह पर टेप लगा था और हाथ खुला था। उसकी पहचान पश्चिम बंगाल के परेश पाल (32) के रूप में हुई है। वह पिछले 12 साल से नगर थाना क्षेत्र के पुरानी गुदरी मोहल्ला में स्थित शनि मंदिर के पास डेरा लेकर परिवार के साथ रह रहा था। उसके साले ने हत्या कर शव लटका देने का आरोप लगाया है। घटना सामने आने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों की सूचना के बाद मिठनपुरा थाना प्रभारी संतोष कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की। वहीं, सूचना पर एएसपी टाउन वन सुरेश कुमार भी पहुंचे और आसपास के लोगों से घटना के संबंध में...